Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आचार संहिता उल्लंघन करने पर प्रधान प्रत्याशी सहित तीन नामजद और 08-10 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज




रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : शुक्रवार को फेफना पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व शासन द्वारा जारी कोविड-19 के गाइड लाईन का पालन न किये जाने के सम्बन्ध 03 व्यक्ति नामजद व करीब 08-10 व्यक्ति अज्ञात के  विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

विवरणः- थाना क्षेत्र फेफना के ग्राम बहादुरपुर में काफी संख्या मे लोग जुटे हुए थे जो बैनर पोस्टर लेकर नारे बाजी करते हुए प्रधान प्रत्याशी सविता देवी प्रचार प्रसार कर रही थी । चूंकि आदर्श आचार संहिता चुनाव घोषणा के दिन से प्रभावी है जिसके अनुसार 5 व्यक्तियों से अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होना अन्तर्गत धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन तथा आर्दश आचार संहिता प्रभावी होने के कारण बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के इकट्ठा होना धारा 126(1)ख लो प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन व रात्रि के समय कोविड-19 लाकडाउन का पालन न करना व 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का इकट्ठा होना धारा 188/269 भादवि व 126(1) ख लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व धारा 3 महामारी अधिनियम का दण्डनीय अपराध है । उपरोक्त नियमों के उल्लंघन में थाना फेफना द्वारा कार्यवाही की गयी ।


जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयीः-

1. सविता देवी पत्नी काशीनाथ यादव निवासी बहादुरपुर थाना फेफना बलिया ।(प्रधान प्रत्याशी)

2. नजरूद्दीन अंसारी पुत्र कुर्बान अंसारी नि0 बहादुरपुर थाना फेफना बलिया ।

3. विनित यादव पुत्र काशीनाथ यादव नि0 बहादुरपुर थाना फेफना बलिया ।

4. 08-10 व्यक्ति अज्ञात ।



No comments