जानें बलिया में कोरोना मरीजों की संख्या कितनी पहुँची, 121 लोगों की मौत
बलिया। जनपद में कोराना संक्रमण की रफ्तार रुकने का नाम नही ले रही है। गुरुवार को भी जिले में एक दिन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अधिक रही। बलिया जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 298 नए मामले सामने आए।
आज के मामलों को मिला कर जिले में कोरोना संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 1,659 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक जिले में 121 लोगों की मौत हो चुकी है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्य के दस शहरों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। जहां दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस है वहां अब रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक पाबंदियां रहेंगी। इन दस शहरों में बलिया जनपद भी सम्मिलित है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments