Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेलहरी के 31 पंचायतों के लिए नामांकन की तैयारियां पूरी

 


हल्दी, बलिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 31 ग्राम पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत पदों के नामांकन विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक।यानि 13 व 15 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया चलेगा,14 को नामांकन दाखिल नहीं होगा।16 व 17 को नामंकन पत्रों का जांच व 18 को तीन बजे से पहले पर्चा वापसी होगा। तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जायेगा। इसके लिए आरओ व एआरओ की तैनाती की गई है। मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय पर  आरओ व सभी एआरओ ने नामांकन प्रक्रिया की व्यवस्था का जायजा लेते हुए कार्यभार संभाला।

ब्लाक मुख्यालय के सामने बैरिकेंडिग और नामांकन कक्ष के बाहर गोला बनवाने की कार्रवाई को अंतिम रूप दिया गया।बेलहरी ब्लाक के सात न्याय पंचायतों के लिए सात काउंटर बनाये गए है।जिसमें काउंटर नंबर एक पर न्याय पंचायत एकौना, काउंटर नंबर दो पर रेपुरा,तीन पर हल्दी,चार पर बिगहीं,पांच पर बेलहरी,छः पर पियरौटा तथा सात पर गंगापुर न्याय पंचायत को रखा गया है।वहीं ब्लाक द्वारा सभी काउंटरों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। रिटर्निंग अफसर प्रदीप कुमार ने बताया कि नामांकन के समय सभी प्रत्याशी व प्रस्तावक मास्क लगा कर ही ब्लाक परिसर में प्रवेश करेंगे।अन्य लोगों का प्रवेश वर्जित है। बताया कि निर्वाचन संबंधी कार्यों को पूर्ण कराने के लिए   14 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को नामित किया गया है। जो सोमवार के दिन से ही निर्वाचन को कुशलतापूर्वक ढंग से पूर्ण कराने की तैयारी में लगे हुए है।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments