दो व्यक्तियों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज तथा शांति भंग करने वाले 7 व्यक्तिंयों का 151 Cr.PC में चालान
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया व क्षेत्राधिकारी सर्किल बांसडीह, बलिया के नेतृत्व में दिनांक 23.04.2021 को SO राम सजन नागर थाना बांसडीह रोड के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा 07 व्यक्तियों को धारा 151 द.प्र.सं. में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट रवाना किया गया ।
No comments