Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यहाँ नामांकन करने गए गेट पर कोरोना टेस्ट में 84 रैपिड टेस्ट में 5 पांजिटिव मिले

 


मनियर, बलिया । अगामी 26 अप्रैल  होने वाले चुनाव के लिए विकास खण्ड मनियर पर नामांकन के लिए मंगलवार को  सुबह से ही प्रत्याशियों का हूजूम आने लगा था। लेकिन विकास खण्ड के करीब 2 सौ मीटर पहले ही सभी रास्ते बैरिकेट करते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। जिससे भीड़ ब्लाक परिसर से दूर रही। सुबह से ही सभी 9 न्याय पंचायत के लिए लगे 9 काउंटर पर भारी भीड़ जमी रही। धूप में भी प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ जमें रहें। पुलिस व ब्लांक कर्मी कोविड - 19 का पालन के लिए लोगों को हिदायत देते देखे गए। 

गेट पर कोरोना टेस्ट में 84 रैपिड टेस्ट में 5 पांजिटिव मिलने पर तत्काल उन्हें बाहर भेजकर होम क्वारंटाइन रहने की सलाह डाक्टरों ने दी। तथा इसकी जानकारी स्वास्थ विभाग के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों के पसीने छूटते रहे  तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जैसे शुरू हुई विकास खंड कार्यालय मनियर पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ,एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई ।तेज धूप एवं पछुआ हवा के बीच धूप में लोग काउंटरों पर अपना नामांकन पत्र जमा करने के लिए खड़े रहे। नामांकन पत्र जमा करने के लिए धक्का-मुक्की भी होती रही ।कुछ जगहों पर पुलिस प्रशासन खड़ा होकर के लोगों को पंक्ति वध किया ।काउंटर के सामने मात्र 6 फीट चौड़ा टेंट लगा था जिससे लोगों को छाया नहीं मिल रहा था। विकासखंड की दक्षिणी छोर पर धूप में खड़े होकर लोग अपना नामांकन पत्र जमा करने का इंतजार करते रहे। काउंटर नंबर दो पर एक कर्मचारी की बहुत सुस्त प्रक्रिया चल रही थी। लोगों को फार्म जमा करने के लिए लगभग 5 घंटा इंतजार करना पड़ा। शिकायत खंड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव से फोन पर करने की कोशिश की गई लेकिन वह फोन नहीं उठाये वहीं आर ओ चंद्र प्रकाश मौर्य का फोन नहीं लगा । सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष मनियर शैलेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे ।



राममिलन तिवारी

No comments