बरामदे से एक ही साथ तीन मोटरसाईकिले चोरी,लोगो मे दहशत
सहतवार(बलिया)। शुक्रवार की रात्रि चोरो ने नगर पंचायत के वार्ड नं 3 मे वरामदे मे खड़ी तीन मोटरसाईकिल उठा ले गये। एक साथ तीन मोटर साईकिल की चोरी की घटना से लोगो मे दहशत व्याप्त हो गया है। पिड़ितो द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है। क्षेत्र मे आये दिन मोटरसाईकिल चोरी की घटना से लोग दहशत मे है।
बताया जा रहा है कि नगरपंचायत के वार्ड नं 3 मे नवीन सिह पुत्र स्व विभुति सिह का घर है। उनके पुराने द्वार के बरामदे मे नवीन सिह व पड़ोस के लोग अपनी अपनी मोटरसाईकिल हमेशा खड़ा करते है। प्रत्येक दिन की भाँति शुक्रवार के शाम को नवीन सिह अपनी मोटर साईकिल हीरो साईन UP60 AA/ 0711 , पुनित वर्मा UP 60 Z / 9314 सुपर एक्सप्लेण्डर व मुस्तफा UP60AD / 3046 को खड़ी कर अपने अपने घर सोने चले गये। शनिवार के सुबह नवीन सिह उठकर पुराने द्वार के तरफ गये, तो देखे कि वहाँ उनकी मोटरसाईकिल नही है। अपनी मोटरसाईकिल को न देखकर वे घबरा गये। वे अगल बगल के लोगो को जगाकर मोटरसाईकिल के बारे मे पुछने लगे , लेकिन मोटरसाईकिल का कही पता नही चला। इसी बीच पड़ोसी पुनित वर्मा व मुस्तफा भी आ गये। वे लोग भी अपनी मोटरसाईकिल न देख घबरा गये। इसी बीच किसी ने मोटरसाईकिल चोरी की सुचना सहतवार पुलिस को दे दी। सुचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन शुरु कर दी।
शुक्रवार की रात्रि उनके बरामदे मे पाँच मोटर साईकिले खड़ी थी। संयोग अच्छा था कि चोर तीन मोटरसाईकिल पर ही हाथ साफ कर पाये ।चोर चौथी मोटरसाईकिल की भी लाक खोलने की कोशिश किये थे। संयोग अच्छा था कि चौथी मोटरसाईकिल का लाक नही खुला था। लोगो का कहना है कि यहाँ आये दिन मोटर साईकिल की चोरी की घटनाये होती रहती है। मार्च माह मे भी स्टेट बैक के पास से बलेऊर निवासी पिन्टू व मनोज राजभर के रिस्तेदार की मोटर साईकिल चोरी गयी थी ।चोरी के दिन से दस पन्द्रह दिन बाद दोनो की मोटरसाईकिल लावारिस हालत मे मिल गयी। लेकिन पुलिस चोरी करने वाले को आज तक गिरफ्तार नही कर पायी।
रिपोर्ट - जेपी सिह
No comments