Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना परिसर में संभावित उम्मीदवारों की बैठक सम्पन्न

 


बेल्थरारोड, बलिया। थाना उभाव परिसर में रविवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के संभावित प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शपथ भी दिलाई गई। बैठक में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने उपस्थित जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के सम्भावित प्रत्याशियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशो  के बारे में बताया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्भावित प्रत्याशियों को शपथ दिलाया कि चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न करेगे और कराएंगे , किसी प्रकार का वाद- विवाद नही करेंगे और न तो करने देंगे। सभी उपस्थित लोगो ने हाथ ऊपर उठाकर कर शपथ लिया। इंस्पेक्टर मिश्र ने कहा कि चुनाव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा उन्हें जेल भेजा जायेगा। इस अवसर पर अब्दुल रहमान, रणजीत कुशवाहा, उमेश चौरसिया, मुहम्मद शारुख, कल्पनाथ यादव, बड़े यादव, मरगूब अख्तर, सत्यप्रकाश जायसवाल, बिट्टू सिंह, मोतीचंद, रामबिलास, रामभवन यादव, अर्जुन राजभर आदि मौजूद रहे।

                                      

संतोष द्विवेदी

No comments