Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मतदान में कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

 



बेल्थरारोड, बलिया । कोरोना के दूसरी और ज्यादा घातक लहर का डर पंचायत चुनाव में बूथों पर कहीं नजर नहीं आया। धीमी गति से मतदान होने के कारण लगभग सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं रहीं लेकिन कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं दिखी।

                पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को नगरा ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर मतदान स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए वोटिंग कराई जानी थी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बूथों पर मतदाताओं का तापमान चेक करना था लेकिन बूथों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नजर नहीं आई। अधिकांश बूथों पर मतदाताओं के हाथ सेनेटाइज भी नहीं कराए जा रहे थे। कुछ बूथों पर मतदाता ही कोरोना के प्रति जागरूक दिखाई दिए।ग्राम पंचायत नरही में पोलिंग बूथ संख्या 13 प्राथमिक पाठशाला नं एक के अंदर बूथों पर सैकड़ों महिलाएं कतार में थीं। उनमें फासला भी न था। मास्क लगाने में पुरुष मतदाता पीछे नजर आए। ज्यादातर महिलाएं मास्क लगाए हुए थीं। खणवर नवादा के प्राथमिक पाठशाला पर मतदाताओं की भीड़ तो कम थी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया।


                                 

 संतोष द्विवेदी

No comments