Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में महिला के ऊपर गिरा पुराने पेड़ का ऊपरी हिस्सा, जाने क्या हुआ महिला के साथ

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: सदर कोतवाली अंतर्गत चौक सिनेमा रोड में एक पुराने पेड़ का ऊपरी हिस्सा गिरने से एक महिला बाल-बाल बच गयी। लेकिन महिला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटे जरूर आयी है। इस दौरान स्थानीय लोगो ने घायल महिला को परिजनों के मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहा उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगो ने जर्जर हो चुके पेड़ को हटाने के लिए कई बार नगर पालिका चेयरमैन से इसकी शिकायत किया। आरोप है कि चेयरमैन ने इस मामले को गम्भीरता से नही लिया, नतीजा आज अचानक पेड़ गिरने से एक महिला इसके चपेट में आ गयी और वहां मौजूद बाकी लोग भागने में कामयाब हो गए।आप को बताते चले कि सिनेमा रोड में स्थित यह जर्जर पेड़ लगभग 60 साल से अधिक पुराना बताया जा रहा है जो पिछले कई सालों से सुख कर जर्जर हो चुका है। पेड़ के दूसरे तरफ हाई बोल्टेज बिजली की तारे और जर्जर हो चुके बिजली के खम्भे भी मौजूद है। गनीमत रही की पेड़ बिजली के तारो पर नही गिरा अन्यथा आज एक बड़ा हादसा हो सकता था। जर्जर तारो और खम्भे की शिकायत भी बिजली विभाग से कई बार किया गया लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता मानो किसी बड़े हादसे का इन्तेजार कर रही है।जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों और सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है।

No comments