Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नामांकन में नहीं जायेगा जूलूस


हल्दी, बलिया । पचांयत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रत्याशियों के साथ बैठक की।जिसमें कहा गया कि चुनाव में दारू शराब, मीट-मुर्गा का चुनावी दावत पूरी तरह बंद रहेगा।नामांकन दाखिला जूलूस के साथ नहीं होगा।जिले में 144 धारा लागू है।कोई भी प्रत्याशी चार से अधिक समर्थकों को  लेकर नहीं घूमेंगा। एजेंट साफ सुथरा क्षवि का व्यक्ति ही होगा, अगर उसके ऊपर अपराधिक मुकदमा दर्ज होगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी।महिला प्रत्याशियों को भी 107/16 में पैबंद किया जायेगा।रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होगा।चुनाव जीतने के बाद कोई प्रत्याशी जूलूस नहीं निकालेगा। इस मौके पर उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय,हीरेन्द्र प्रताप सिंह, काली शंकर तिवारी,चौकी प्रभारी रामगढ़ बीरेन्द्र प्रताप दुबे,वहीं जिला पचांयत सदस्य के लिए प्रत्याशी अजय पण्डेय,अशोक पान्डेय, मनीष सिंह, जितेन्द्र यादव,संतोष पटेल,बीर बहादुर यादव आदि प्रत्याशी मौजूद रहे।



रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments