Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने होमियोपैथिक दवा के केमिकल से अवैध दारू बना रहे दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल



सहतवार (बलिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सहतवार पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम छोटकी खोरौली मे अर्ध निर्मित मकान से छापा मारकर होमियोपैथिक दवा के केमिकल से निर्मित अवैध 180 एम एल की शीशी व दारु बनाने का समान बरामद किया। सुचना मिलते ही एडीशनल एस पी व सीओ बाँसडीह अशोक कुमार द्विवेदी मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना किया। इस मामले मे पुलिस लोगो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे चालान कर दिया।इस मामले मे पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।

    बताया जा रहा है कि सहतवार थानाध्यक्ष बिरेन्द्र यादव को रविवार को दिन मे 12 बजे के करीब मुखबीर से सुचना मिली कि छोटकी खोरौली मे सन्तोष मौर्या के अर्ध निर्मित मकान मे चुनाव को देखते हुए अवैध दारु बन रहा है । सुचना मिलते ही सहतवार पुलिस अपने हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुँचकर अर्ध निर्मित मकान पर छापा मारा , पुलिस को देखते ही दारु बना रहे लोगो मे भगदड़ मच गयी। पुलिस दौड़कर दो लोगो को पकड़

  लिया।पुछताछ करने पर युवको ने अपना नाम सन्तोष मौर्या व अरुण वर्मा बताया। मौके पर 180 एल एल की 230शीशी भरी हुयी, 150 शीशी व ढक्कन खाली,30 बोतल होम्योपैथिक दवा केमिकल का खाली शीशी, 250 ग्राम नौसादर, एक किलो यूरिया पानी के बाल्टी , एक जग, कलर का डब्बा व दारु बनाने का समान बरामद हुआ।  पुलिस ने मौके पर पकड़े गये दोनो लोगो को  विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।

    लोगो का कहना है कि यहाँ पिछले कई दिनो से अवैध दारु बनाकर  क्षेत्र मे कई जगहो पर बेचा जा रहा था।


   

रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments