Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनऊपुर में रुद्र महायज्ञ के अवसर पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा


रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा के मन्दिर पर आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा के लिए शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल रहे। हाथी, घोड़े व बाजे - गाजे के साथ निकली कलशयात्रा में भाग लिए श्रद्धालु सर्वप्रथम पतित पावनी गंगा तट बलिया जाकर कलश में जल उठाया व वहां से जल लेकर जनऊपुर, मसहां, जगदेवपुर, अरईपुर, कोठियां, एकडेरवा, टड़ियां एवं सिकटौटी होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे, जहां यज्ञाचार्य पं० यज्ञेश पाण्डेय व गनेश तिवारी ने कलश के साथ हवन पूजन कराया। कलश यात्रा का नेतृत्व कर्ता व यज्ञकर्ता बालक दास एवं अनाम दास  धर्म ध्वजा लिए  धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, हर - हर महादेव, जय श्री राम का उद्घोष करते रहे जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय रहा । कलश यात्रा के समय मौसम के तल्ख तेवर पर श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी सभी आस्थावान चिलचिलाती धूप में जयकारा लगाते यज्ञ मंडप के तरफ बढ़ते रहे। कलश यात्रा में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं व किशोरियों की संख्या अधिक रही । यज्ञ के दूसरे दिन पंचाग पूजन व मंडप प्रवेश होगा। हर रोज रात्रि में वृन्दावन की मण्डली द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा।सुरक्षा के मद्देनजर चौकी प्रभारी दशरथ उपाध्याय अपने हमराही के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। इस मौके पर बीएसएस के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, कन्हैया पाण्डेय, पिन्टू सिंह चौहान, हीरा सिंह चौहान, बड़क, जितेन्द्र पासवान,सत्यप्रकाश यादव, सुनील यादव, आभिषेक यादव, सत्येन्द्र यादव, अमरनाथ चौहान, अजय, मनोज, मनीष, चेतन आदि मौजुद रहे ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments