Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ प्रगति पत्र वितरण समारोह

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर बैरिया बलिया में संपन्न हुआ प्रगति पत्र वितरण समारोह। शुक्रवार को नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर बैरिया बलिया में प्रगति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरस्वती बीएड० महाविद्यालय रूमा कानपुर के प्रबन्धक व निदेशक एवं श्री मुरली मनोहर इंटर कालेज  के पूर्व प्रधानाचार्य एवं सरस्वती शिक्षा परिषद माल्देपुर समिति के सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव ,कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग सम्पर्क प्रमुख गिरीश नारायण चतुर्वेदी , सरस्वती शिक्षा परिषद माल्देपुर बलिया के प्रबंधक अनिल सिंह, नागाजी भोजापुर के निर्माण समिति के संयोजक संजय सिंह, विशिष्ट अतिथि आचार्य जे० बी० कृपलानी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।



कार्यक्रम ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने अतिथि परिचय कराया एवं कार्यक्रम के उद्देश्य को बतलाया। सूर्यांशी के गीत "गिरकर उठना उठकर चलना यह क्रम है संसार का" के द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।

विद्यालय में कुल 678 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिए एवं शत प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। कक्षा वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले भैया/बहनों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा द्वितीय से अष्टम तक सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्यूष कुमार मौर्य (अष्टम) को भाउराव देवरस पुरस्कार से सम्मानित किया गया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले हैं भैया ओम जी(षष्ठ क) को श्री कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


उसी क्रम में कक्षा अरुण से प्रथम तक में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आयुष कुमार सिंह(अरुण) को भाऊराव देवरस पुरस्कार से एवं द्वितीय स्थान भैया तेजप्रताप यादव(उदय) को श्री कृष्ण चंद्र गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिछले सत्र में संपन्न हुए संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिसमें छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान पाने वाले ओम जी एवं द्वितीय स्थान आलोक यादव को पुरस्कृत किया गया

विद्यालय के आचार्य बंधुओं की संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले आचार्य आदित्य पाराशर जी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले निशांत मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। अपने सुंदर गीत से कार्यक्रम में रौनक बिखेरने वाली अनुष्का को मंच के अतिथियों ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में अर्जुन एवं कर्ण का उदाहरण देते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव ने शिक्षा के भाव एवं उनके प्रभाव को बताया, उन्होंने बताया सफलता प्राप्त करने के लिए अनिवार्य है गुरु के प्रति श्रद्धा। विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बताया बालकों के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया विभाग के विभाग संपर्क प्रमुख गिरीश नारायण चतुर्वेदी ने अपने आशीर्वचन में छात्र छात्राओं के विकास की बात कही।

सरस्वती शिक्षा परिषद माल्देपुर बलिया के प्रबंधक अनिल सिंह ने सभी आगंतुक अतिथि गण अभिभावक भगिनी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन आचार्य आदित्य पाराशर एवं आचार्या शिल्पी सिंह ने किया। मंच की साज-सज्जा एवं रंगोली आदि व्यवस्थाएं विद्यालय के आचार्य बंधुओं आचार्या भगिनी ने संभाला । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया।

No comments