Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हवन पूजन व भण्डारे के साथ श्री रुद्र महायज्ञ सम्पन्न



रतसर (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर स्थित हुलहुल बाबा मंदिर परिसर में चल रहे रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा का आयोजन शनिवार को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हो गया। यज्ञाचार्य पं० यज्ञेश उपाध्याय की अगुवाई में विप्रजनों द्वारा मुख्य कुण्ड व शेष 108 कुण्डों पर पूजा अर्चना के बाद आहुतियां दिलाई। वहीं श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा करते हुए अग्निदेव भगवान की आराधना की। यज्ञ परिसर में भव्य मेले का माहौल नजर आया। समापन के मौके पर यज्ञकर्ता संत अनाम दास जी एवं समिति की ओर से अयोध्या एवं काशी से आए संतो को अंग वस्त्रम,धार्मिक पुस्तक एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं दोपहर बाद भव्य भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रवचन कर्ता संत बालक दास जी महाराज ने यज्ञ के समापन पर यज्ञ के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान शिव की पूजा करने से सभी समस्याओं से भक्तों को तत्काल राहत प्रदान होती है और मनोवांछित फल मिलता है। यज्ञ को सकुशल सम्पन्न कराने में कन्हैया पाण्डेय, पिन्टू सिंह चौहान, शिव जी गुप्ता, राधेश्याम पाण्डेय,ह्वदयान्द पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, राजेश मिश्रा, सत्यप्रकाश, आशीष मिश्रा, आनन्द प्रकाश, सत्येन्द्र, अमर चौहान, बड़क आदि का सहयोग रहा।




रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments