Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने प्रधान पुत्र को दस पेटी शराब के साथ पकड़ा, प्रधान पुत्र व ऑटो चालक चालान



बेल्थरारोड, बलिया। सीयर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमावे में पंचायत चुनाव में बांटने के लिए मंगाई गई शराब की पेटी निवर्तमान प्रधान को महंगी पड़ गई। भीमपुरा पुलिस ने पंचायत चुनाव में उपयोग के लिए शराब लाए जाने के दौरान प्रधान के पुत्र को ऑटो चालक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दस पेटी शराब लदी ऑटो को मय चालक व प्रधान पुत्र को थाने ले गयी। जहाँ ऑटो को सीज कर दोनों को चालान कर दिया।

                शुक्रवार की सुबह ग्राम पंचायत अमावे के निवर्तमान प्रधान ने ग्रामीणों ने बांटने के लिए दस पेटी देशी शराब मंगायी थी। शराब को लेकर प्रधान पुत्र एक ऑटो में लेकर गांव जा रहा था। प्रधान पुत्र द्वारा शराब लाए जाने की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस ने पीछा कर ऑटो को रास्ते मे पकड़ लिया। तलासी लेने के बाद ऑटो में देशी शराब की दस पेटी रखी हुई मिली। पुलिस ने पूछताछ की तो ऑटो चालक ने अपना नाम शैलेन्द्र कुमार राव निवासी जजौली थाना भीमपुरा व ऑटो में बैठे युवक ने खुद को निवर्तमान प्रधान तारकेश्वर नाथ का पुत्र बबलू कुमार बताया। देशी शराब की पेटी के बाबत कागजात मांगे जाने पर दोनों कुछ नहीं बता पाए। इसके बाद पुलिस शराब लदी ऑटो सहित प्रधान पुत्र को लेकर थाने चली गई और ऑटो को सीज करते हुए चालक व प्रधान पुत्र के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही की चहुंओर चर्चा है साथ ही अन्य प्रत्याशियों में भी दहशत फैल गई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामनक्षत्र, कांस्टेबल सतवंत यादव, अविनाश चौधरी, राजकपूर, मनोज यादव, राजबहादुर आदि शामिल रहे।

                           

संतोष द्विवेदी

No comments