Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीआरसी पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुरुआत

 


गड़वार(बलिया) : स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शनिवार को आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।जिसमें तीस तीस शिक्षकों के दो समूह में प्रशिक्षक राजेश मिश्रा,डॉ. अजय कुमार पांडेय,वीरेंद्र सिंह,शाहिद परवेज अंसारी व चंद्रशेखर प्रसाद ने बिंदुवार उपस्थित शिक्षकों को प्रशिक्षित किया।वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सोनकर ने कहा कि यह प्रशिक्षण मिशन प्रेरणा के तहत लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होगा।कहा कि प्राथमिक स्तरीय छात्रों के प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति हमारा मुख्य ध्येय है।जिसके लिए प्रशिक्षण में लिए गए नवीन प्रशिक्षण को विद्यालयों में अवश्य अपनाए जाएंगे।इस अवसर पर रेशम पांडेय,रामप्रताप गौतम,ब्रजेश कुमार सिंह,धीरेंद्र यादव,आत्मा शर्मा,नवनीत मिश्रा व अनुराधा आदि रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments