Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बढ़ते संक्रमण से न घबराएं , लक्षण नजर आएं तो जांच अवश्य कराएं : एसीएमओ

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : जनपद में प्रतिदिन कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ रही है, जो  चिंताजनक है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ० सुधीर कुमार तिवारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर बिल्कुल न घबराएं, तुरंत जांच अवश्य कराएं । संक्रमण के बढ़ने के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए ऑक्सीजन खरीदने का आदेश जारी कर दिया गया है।  डॉ. तिवारी ने बताया कि एल-2 हॉस्पिटल बसंतपुर एवं एल-1 हॉस्पिटल शांति सर्जिकल एण्ड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, मझौली में मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फेफना प्रस्तावित है। उन्होंने जनपद के सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी संदेश दिया है कि परिस्थितियां विपरीत जरूर हैं  लेकिन आप लोगों के सहयोग व योगदान से ही हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे । जनपद के कुछ चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपचाराधीन हैं  और उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। आशा करता हूं कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे । 

उन्होंने कहा कि जनपद में अब भी कुछ लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं यह एक गंभीर विषय है । इसलिए मैं सभी जनपद वासियों से अपील करता हूं कि मास्क का प्रयोग करें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें, घर से बाहर निकलने पर सेनेटाइजर साथ रखें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिल्कुल न जाएं, हो सके तो घर पर ही रहें । प्राणायाम-व्यायाम करते रहें, संतुलित आहार लें, गुनगुना पानी पिएं, सभी जनपदवासी निरोग रहें एवं सुरक्षित रहें । यही हम सबकी  कामना है।

No comments