Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना संक्रमण ने जनपद में फैलाया तेजी से पांव, पंचायत चुनाव में लड़ रहे प्रत्याशी से मतदाताओं ने बढ़ाई दूरी


रतसर (बलिया) पंचायत चुनाव के बीच कोरोना संक्रमण की बीमारी भी जनपद में पांच गुनी रफ्तार से बढने लगी है। वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों एवं उनके काफिलों से दूरी बनाने लगे है। उनका अभिवादन स्वीकारने को तैयार है लेकिन दूरी बनाकर। गड़वार ब्लाक से प्रधान का पर्चा दाखिल कर मंगलवार को लौटे एक प्रत्याशी ने 80 वर्षीय बुजुर्ग का पैर छूकर जैसे ही गले  मिलने के लिए आगे बढा तो बुर्जुग झटके से पीछे हटकर खड़े हो गए और कहा बाबू, जितना जरूरी मास्क लगाना है उससे ज्यादा जरूरी शारीरिक दूरी बनाए रखना है। चुनाव में समर्थन आपके साथ है पर बीमारी को हल्के में मत लिजिए। वहीं गांव के कुछ बच्चे चेहरे पर मास्क लगाए बैठे थे जैसे ही प्रत्याशी के साथ भीड़ को आते देखा, चुपके से अपने-अपने घरों में चले गए। जन सम्पर्क के दौरान मास्क नही लगा रहे प्रत्याशी कोरोना संक्रमण बढने के बाद भी पंचायत चुनाव के प्रत्याशी इसे दरकिनार करते दिख रहे है। वे समर्थकों के साथ विना मास्क लगाए मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे है। वहीं समर्थक भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करते नही दिख रहे है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments