Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंगल पांडे की धरती का सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का लक्ष्य : भुवनेश्वर पासवान


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया : पूरे प्रदेश में इस समय पंचायत चुनाव का माहौल चल रहा है ,जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशी अपना - अपना भाग्य आजमा रहे हैं, तथा लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के नगवा गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार आरक्षण के चलते हमारी ग्राम सभा अनुसूचित महिला के लिए आरक्षित है ,जिसमें मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही हैं ,जो कि पूर्व में भी ग्राम प्रधान रह चुकी हैं।  उन्होंने कहा कि अगर इस बार गांव की जनता अपना आशीर्वाद, वोट देकर हमें विजयी बनाती हैं तो मंगल पांडे की धरती का सर्वांगीण विकास किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि गांव की सड़कों का सुंदरीकरण, नई सड़कों का निर्माण ,पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण ,गांव में सभी बुजुर्गों के लिए वृद्धा पेंशन , दिव्यांग लोगो  के लिए विकलांग पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ ,गांव के सभी सार्वजनिक स्थलों पर  लोगों के बैठने के लिए बेंच का निर्माण  तथा गांव के समस्त कुओ का सुंदरीकरण तथा लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरो प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। कहा कि सरकार की योजनाओं को सीधे जनता तक  पहुंचाना व मंगल पांडेय की धरती का सर्वांगीण विकास ही मेरे जीवन का लक्ष्य हैं। 



No comments