आक्सीजन के अभाव में पत्रकार के भाई का हुआ निधन
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के मूनछपरा ग्राम सभा निवासी पत्रकार गिरीश मिश्र के कनिष्ठ भ्राता अमित मिश्र (39) अध्यापक का रविवार को जिला अस्पताल में आक्सीजन के अभाव में असमायिक निधन हो गया ।
रविवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती के दो घंटा बाद भी आक्सीजन की व्यवस्था न होने से उनका निधन हो गया । जिससे पूरे गांव में शोक की लहर छा गई । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ प्र जनपद बलिया के स्थानीय इकाई के पत्रकारों की वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार केशरी के आवास पर आयोजित एक तत्कालिक बैठक में मृतक आत्मा की शांति के लिए पत्रकारों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक मे राम प्रताप तिवारी, शिवसागर पांडेय, सिन्धु तिवारी , श्रीकान्त चौबे , रितेश तिवारी , पुनीत केशरी , पिन्टू सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे ।
--------
पुनीत केशरी
No comments