Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय चुनाव कराने को थाना में बैठक

 


मनियर, बलिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जस जस नजदीक आता देख  चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए  प्रशासन भी नया नया फन्डा अपना कमर कसकर तैयार है । थानाध्यक्ष मनियर शैलेश कुमार सिंह ने गांधी आश्रम मनियर पर शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय चुनाव कराए जाने के संबंध में संभावित चुनाव के उम्मीदवारों सहित अन्य ग्रामीणों की बैठक शुक्रवार को की जिसमें थानाध्यक्ष मनियर शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव प्रचार करें। बिना अनुमति के किसी प्रकार का जुलूस दावत पार्टी नहीं देंगे । मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी प्रकार का दावत,प्रलोभन नहीं दिया जायेगा। रात में 10 बजे के बाद किसी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं किया जाएगा ।कोई ऐसा बोल बाजी न करें जिससे समाज में तनाव बढ़े । अगर कोई अशांति उत्पन्न करता है तो पुलिस को सूचना दी जाय । अगर चुनाव में कोई गड़बड़ी फैलाएगा तो उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।शरारती तत्वों के बारे में लोगों से पूछताछ की। चुनाव में किसी प्रकार की अगर पुलिस सहायता की आवश्यकता है तो पुलिस को सूचित करें । चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाएगा । उन्होंने सरवार ककरघट्टी, बिक्रमपुर पश्चिम ,घाटमपुर ,सरकंडा, दुरौंधा के ग्राम पंचायतों के बूथों पर शुक्रवार को मीटिंग किया‌। इसके पूर्व बृहस्पतिवार के दिन बड़सरी जागीर, रामपुर दक्षिण,भागीपुर ,पीलूई,आदि ग्राम पंचायतों में बैठक की ।इस मौके पर प्रमुख रूप से विजय यादव ,दिनेश यादव,उदय नारायण यादव, रामदेव यादव, सोनू यादव ,पारसनाथ तिवारी, सुनील यादव ,राम सागर राजभर, राजेश यादव ,मुन्ना यादव ,नगेंद्र यादव ,अवधेश तिवारी ,ओमप्रकाश तिवारी ,सर्वेन्द्र सिंह, शिव परशन यादव, राज मंगल यादव, मुन्ना चौहान, जितेंद्र राजभर, दिलीप चौहान सहित आदि लोग मौजूद रहे।



राममिलन तिवारी

No comments