Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस नगर पालिका की महिलाओं ने जिलाधिकारी को पत्रक सौप कर पेयजल संकट को दूर करने की की मांग

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया । नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 14 टोला यारपुर बेदुआ मोहल्ले की महिलाओं ने समाजसेवी रवि सोनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर वार्ड की पेयजल संकट से जूझ रहे मोहल्ले वासियों को राहत दिलाए जाने की से पत्रक सौंप कर की है। महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में विगत 15 दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसके चलते उन्हें दूसरे मोहल्ले से भर कर पानी लाकर भंडारण करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जलकल अभियंता मोहम्मद शमीम से भी कई बार लिखित और मौखिक अनुरोध किया गया परंतु उन्होंने मोहल्ले वासियों की पेयजल समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। के संबंध श्री सोनी ने बताया की इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से उबरने के लिए मोहल्ले वासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल पेयजल संकट से मोहल्ले वासियों को मुक्ति दिलाए जाने की मांग की है। लोकप्रिय जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को जांच कर तत्काल कार्रवाई किए जाने और पेयजल संकट दूर किए जाने के आदेश दिए। देखना यह हैकि अधिशासी अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश को कितनी गंभीरता से लेते हैं। पाठक सौंपने वालों में शीला, इंदु देवी, पुष्पा, रजनी बच्चन, बबलू कुमार शोभा सोनू उर्मिला पन्ना बिजली आकाश पांडे शिव कुमारी देवी अनीता देवी रामा शंकर प्रसाद रतन वर्मा नरसिंह सुरेश हरख प्रसाद आदि शामिल रहे।

No comments