गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती मे 8 न्याय पंचायत के लिए 32 टेबुलो पर होगी मतगणना
रेवती (बलिया ) विकास खंड रेवती के 51 ग्राम प्रधान, 77 बीडीसी व 663 ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना के लिए गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में सारी तैयारी पूरी हो गई है। आठ न्याय पंचायतो के लिए कुल 32 टेबुलो पर मतगणना का कार्य सुनिश्चित किया गया। सभी प्रत्याशियों/ एजेटों के लिए सीएचसी पर कोरोना जांच का प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म करते हुए वही मतगणना स्थल पर प्रवेश से पूर्व सभी की थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है । मतगणना परिणाम को लेकर प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों में परिणाम जानने के लिए काफी उत्सुकता बनी हुई है ।
-------
पुनीत केशरी
No comments