Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना एवं आत्मदाह करने की चेतावनी पर आनन-फानन में नगर पंचायत ने बनाया मृत्यु प्रमाणपत्र

 


मनियर, बलिया। मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना एवं आत्मदाह करने की चेतावनी पर नगर पंचायत मनियर कार्यालय की कुंभ कर्णी निद्रा टुटी और आनन-फानन में नगर पंचायत मनियर के ईओ मृदुल कुमार सिंह ने स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर 22/5/ 2021 को उसका पीडीएफ रविवार को पीड़ित कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन के मोबाइल पर भेज दिया। कांग्रेस नेता रौशन सिंह चंदन ने इसके बाद आत्मदाह का फैसला वापस ले लिया है। उनके पिता उमाशंकर सिंह का निधन 28 अप्रैल 2021 को हो गया था ।उन्होंने 29 अप्रैल 2021 को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन नगर पंचायत मनियर में किया था लेकिन 3 सप्ताह बीत जाने के बाद भी उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र जब नहीं मिला तो उन्होंने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने का फैसला लिया। प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ नगर पंचायत द्वारा ऐसा व्यवहार किया जाता है तो  आम जनता के साथ क्या होता होगा? इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है ।कोरोना काल में लोगों को नगर पंचायत कार्यालय में अपना कार्य कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसी नेता रौशन सिंह चंदन ने मीडिया व सभासद संजीव कुमार सिंह और चुन्नू सिंह  के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयास से नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों की कुंभकर्णी निद्रा खुली। व तुरन्त मृत्यु प्रमाण पत्र जारी की ।


@राममिलन तिवारी

No comments