Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ईद के मद्देनजर हुई शांति समिति की बैठक

 



 बेल्थरारोड,बलिया। ईद के पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस चौकी सियर में सोमवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस वर्ष कोरोना की लहर काफी विस्फोटक है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी मुस्लिम बन्धु ईद की नमाज अपने-अपने घरों में ही अदा करें। कहे कि एक साथ कम से कम 5 लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते है। एसडीएम की बातो पर मुस्लिम धर्मावलंबी सहमत नजर आए। वहीं साफ-सफाई, पानी, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था की भी मांग उठाई गई। जामा मस्जिदों व ईदगाहों पर विधिवत साफ-सफाई कराने के लिए एसडीएम यादव ने नगर पंचायत के ईओ को निर्देश दिया। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्र ने सुअर बाड़ो को ईद पर्व से पूर्व बन्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम शांति व्यवस्था कायम करना है। बैठक में बीडीओ गजेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



बैठक में गावों को सेनेटाइज करने की मांग उठी


बेल्थरारोड, बलिया मुसलमानों का पाक त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांवों को सैनिटाइज करने की मांग उठाई गई। ककरी निवासी अग्रेश मौर्य व पालचंद्रहां के नेसार अहमद ने कहा की कोरोना का संक्रमण तेजी से गांवों का रुख कर लिया है। गांवों को सैनिटाइज कराना जरुरी है। लोगो की मांग को देखते हुए उप जिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश कुमार यादव ने एडीओ पंचायत नगरा को गांवों को तुरंत सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया। वहीं ताड़ीबड़ागांव निवासी मुख्तार अहमद ने गत तीन साल से जलनिगम की टंकी के बंद होने का मामला उठाया। सामाजिक कार्यकर्ता अवैश असगर हाशमी ने क्षेत्र में गत तीन दिनों से बिजली गुल होने का मुद्दा उठाया। हाशमी ने ईद के दिन मस्जिदों में तीन शिफ्टों में नमाज अदा करने की छूट देने की मांग की। बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार राव, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

                                     


संतोष द्विवेदी

No comments