Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सीएचसी रेवती का औचक निरीक्षण के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

 


रेवती (बलिया ) नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने अपने बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को सीएचसी रेवती का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान वैक्सीन की उपलब्धता , टीकाकरण , मेडिसीन आदि के सम्बन्ध में प्रभारी अधीक्षक डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने गांवों में मरीजों का सही ढंग से पता लगा कर उनका समूचित उपचार करने हेतू निर्देशित किया । अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान समय में यहा एक सिलेन्डर है जबकि कम से कम चार पांच सिलेन्डर की आवश्यकता है। अब तक 10 हजार लोगों को कोविड का टीका  लगाया जा चुका है । उपस्थित लोगो ने एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड न होने की शिकायत की । इस पर नेता प्रतिपक्ष ने जिलाधिकारी व सी एम ओ से बात कर व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का आश्वासन दिया । इस दौरान डाॅ. रोहित रंजन , फार्मासिस्ट डाॅ एस एन तिवारी , एलटी अमित कुमार , अप्पू , वृजभान पांडेय , अजय केशरी आदि मौजूद रहें । इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सपा नेता बिहारी पांडेय , पप्पू पांडेय , मांडलू सिंह , डॉ एस बी यादव , फेकू उपाध्याय, जिला पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि राणा प्रताप यादव "दाढ़ी" , राज किशोर यादव , हैप्पी पांडेय , प्रमोद उपाध्याय आदि से क्षेत्रिय समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा कोविड गाईड लाईन का पालन करते रहने का अनुरोध किया ।

---------

पुनीत केशरी

No comments