ब्लाक प्रमुख पदों को हांसिल करने को सियासत लगी गरमाने, शक्ति प्रदर्शन का दौर जारी
मनियर, बलिया। ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव की घोषणा होना अभी बाकी है लेकिन उसके पहले ही क्षेत्र मे ब्लाक प्रमुख पदों को हांसिल करने के लिए अभी से ही सियासत गरमाने लगी है यहा तक की शक्ति प्रदर्शन का दौर भी जारी है ।मनियर में रविवार की रात पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति सिंह उर्फ संजय सिंह के आवास पर जुटे लोगो ने क्षेत्र पंचायत संख्या वार्ड नंबर 51से नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव मुनि देवी पत्नी बलेश्वर यादव के समर्थन में काफी संख्या में निर्वाचित प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व उनके प्रतिनिधि भोजन पर रविवार की रात उपस्थित हुए। केक काटा गया ।जिसमें सपा नेता संकल्प सिंह ने प्रमुख पद के लिए शिव मुनी देवी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका सर्व सम्मत से समर्थन किया गया।
संकल्प सिंह ने कहा कि 46 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन शिव कुमारी देवी के पक्ष में प्राप्त है और सकारात्मक राजनीति की पहल होने जा रही है ।उनके समर्थन में पूर्व विधायक भगवान पाठक भी उपस्थित हुए ।उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 15 के जिला पंचायत सदस्य विजय यादव की मां शिवमुनि देवी अगर चुनाव जीतती है तो मनियर ब्लॉक के उन्हत्तरों क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान होगा। एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि सांसद या ब्लॉक प्रमुख भाजपा का सर्वे सर्वा नहीं है। सर्वे सर्वा जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष होता है। उनको टिकट देने का हक है। वार्ड नंबर 15 के जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ने कहा कि मेरी मां शिव मुनी देवी के पक्ष में हर दल का समर्थन मिल रहा है और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक ,पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति सिंह उर्फ संजय जी, निवर्तमान चेयरमैन व भाजपा नेता भीम गुप्ता ,पूर्व चेयरमैन व व्यपारी नेता प्रदीप गुप्ता, वार्ड नंबर 16से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व बसपा नेता असगर उर्फ़ गुड्डू मलिक सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान, पूर्व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, मनियर ब्लॉक अंतर्गत जिला पंचायत निर्वाचित सदस्य या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
@राम मिलन तिवारी
No comments