Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम स्कूल के वर्चुअल समर कैंप में लर्न विथ फन द्वारा किया जा रहा सर्वांगीण विकास


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : जिस प्रकार नदी अपना रास्ता स्वयं बनाती है ठीक उसी प्रकार लगनशील एवं अध्यनशील व्यक्ति को कोई बाधा नहीं रोक सकती। एक ओर जहां महामारी कोरोना साल २०२१ में भी शिक्षण कार्य में रुकावट बनी हुई है तो वहीं नगर के अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में शिक्षण कार्य हेतु नित नए मार्ग निकाले जा रहें हैं। विद्यार्थीओं में उत्साह बनाए रखने तथा शिक्षा के प्रति रुचि को कम न होने देने के लिए विद्यालय निरंतर अनोखे तरीके से वर्चुअल शिक्षा प्रदान कर अपना नाम जिले में सदैव शीर्ष पर रखता है।




विध्दित हो कि इस समय विद्यालय द्वारा  वर्चुअल समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे विद्यालय के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। विद्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा समर कैंप में  विद्यार्थियों के आंतरिक कौशल को निखारने तथा उनके सर्वांगीण विकास हेतु *लर्न विथ फन* की थीम पर विभिन्न रोचक माध्यमों द्वारा शिक्षित किया जा रहा है। अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समस्त बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। जिसमे रेडियो जॉकी,बिस्कुट टॉपिंग, स्पून फ्लावर मेकिंग,नॉन थर्मल कुकिंग,जैसी अनेकों मनोरंजक एक्टिविटी कराई जा रही है जिससे बच्चो के भीतर छुपे उनके कौशलो में निखार आए।










इस कैंप में न केवल कौशल विकसित किए जा रहे बल्कि इसके साथ ही शिक्षको द्वारा बच्चों में संस्कार विकसित करने तथा अपनी संस्कृति से परिचय कराने हेतु अनेक एक्टिविटी जैसे संस्कृत श्लोक उच्चारण करवाया गया। आज इसी क्रम में बच्चो से बेस्ट फ्रॉम वेस्ट एक्टिविटी में घर में बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तुओ को बनाना सिखाया गया,तो किंडरगार्टन के विद्यार्थियों से चाट पापड़ी, फ्लावर मेकिंग,एक्टिविटी कराई गई।कक्षा छ से आठवीं तक के होनहार इस कैंप में कई आकर्षक विधि द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे है जैसे वोल्कानो बनाना,वैदिक मैथ्स आदि। समर कैंप में विद्यार्थियों के शारीरिक फिटनेस पर भी बल देते हुए प्रतिदिन योग और मेडिटेशन भी कराया जाता है।यह सभी एक्टिविटी विद्यालय के समस्त शिक्षको द्वारा कराई जा रही हैं।

No comments