Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दूसरे डोज की समायावधि बढ़ाये जाने पर चिकित्सकों संग कोविड का टीका लेने वालों से हुआ विवाद

 


रेवती (बलिया ) दूसरे डोज की समयावधि 45 की जगह 84 दिन किये जाने को लेकर कई जगह कोविड का दूसरे डोज का टीका लगाने पहुंचे लोगो का चिकित्सको के साथ वाद विवाद के चलते तनाव की स्थित उत्पन्न हो गई । बाद में सरकार के निर्देश की जानकारी दिये जाने पर लोग शांत हुए । नगर के राजेश शाह , अनिल कुमार ने बताया कि हम लोगो को 45 दिन बाद 16 मई को दूसरा डोज लगना था। 16 को रविवार के अवकाश के चलते टीका का कार्य बंद था । सोमवार को सीएचसी पहुंचने बताया गया कि अब जून में 84 दिन की अवधि पर कोविड वैक्सीन का टीका लगेगा। सी एच सी के चिकित्सकाधिकारी डाॅ. रोहित रंजन ने बताया की सोमवार को प्रथम डोज का 20 लोगो को टीका लग पाया है । प्रभारी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को सायं इस सम्बन्ध में गाइड लाईन आने के कारण 45 की जगह 84 दिन कर दिया गया है । पीएचसी सहतवार पर डाॅ इरसाद व पीएचसी कुसौरीकला पर डाॅ प्रियंका से कोविड का दूसरा डोज लेने आये लोगों का टीका को लेकर नोकझोंक हुआ । बाद वस्तुस्थिति की जानकारी दिये जाने पर वे लौट गये ।

-------

पुनीत केशरी

No comments