Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में सैम्पलिंग को बहाया पसीना


रतसर (बलिया) जनपद के देहात क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैलने के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में आशंकितों की जांच में पसीना बहा रही है। बुद्धवार को स्थानीय से सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम दामोदरपुर एवं शाहपुर गांव में कैम्प लगाकर 84 लोगों का आरटीपीसीआर एवं 100 लोगों का रैपिड एन्टीजन किट से जांच किया। हालांकि एन्टीजन किट में एक पाजिटिव केस आया फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव के प्रति गंभीर रहने को कहा। पिछले कई दिनों से ग्रामीण इलाके में बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आ रहे है। सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि जनपद से प्रति दिन 200 लोगों के सैम्पल करने का लक्ष्य मिला है उसके सापेक्ष हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम लक्ष्य के प्रति पुरी तरह जागरुक है। साथ ही गांव में निगरानी समिति के द्वारा जो सुचना मिल रही है वहां भी हमारी आरआरटी टीम एवं आशा कार्यकर्ता पहुंचकर केस की ट्रेसिंग, सैम्पलिंग एवं दवा किट का वितरण तत्काल प्रभाव से मुहैया करा रही है। सैम्पलिंग टीम में एलटी अजय कुमार सिंह, दीपक कुमार एवं पर्यवेक्षक धनेश पाण्डेय के साथ ही सम्बन्धित गांव की आशा संगिनी एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments