Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आधा अधूरा संपर्क मार्ग से दतहां पूर्वी बस्ती के निवासी है परेशान

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय विकास खंड रेवती अंतर्गत दतहां पूर्वी गांव में एक दर्जन अलग अलग लोगों की बस्ती है। लगभग एक दशक से संपर्क मार्ग के आधा अधूरा बनने से लोगों को मुख्य सड़क से बस्ती तक आने जाने में काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है । गांव निवासी जितेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर प्रेषित शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि टीएस बंधा से लमुही जाने वाले संपर्क मार्ग की लंबाई लगभग आधा कि मी है। इसी संपर्क मार्ग से होकर बस्ती में आने जाने का 20 कड़ी का कच्चा चकरोड है। लगभग एक दशक से बरसात में प्रसूत (बरसाती) पानी से पूरी बस्ती घिर जाती है। संपर्क मार्ग पर तीन से चार फुट पानी लग जाता है। जिससे बस्ती के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। वर्ष 2020 में प्रधान दतहा द्वारा चकरोड (मार्ग) पर आधा अधूरा मिट्टी फेकवा गया है। अभी मिट्टी का कार्य अधूरा रहने से पुन बरसात आने पर बस्ती के लोगो को परेशानी झेलनी पड़ेगी । यादव ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त अधूरे चकरोड (मार्ग) की मरम्मत की मांग की है ।


पुनीत केशरी

No comments