Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के ग्राम प्रधानों को दिलाई गई वर्चुअल शपथ


मनियर, बलिया । विक्रमपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित प्रधान अशोक पाठक  के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में पूर्व विधायक व भाजपा नेता भगवान पाठक ने भी शिरकत की ।नव निर्वाचित प्रधान अशोक पाठक को सचिव हरिष कुमार ने पद व गोपनियता की शपथ दिलायी ।पूर्व विधायक भगवान पाठक ने अपने भतीजे अशोक पाठक से भेदभाव भुलाकर सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की नसीहत दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।शपथ ग्रहण के बाद अशोक पाठक ने विधायक भगवान पाठक से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 के सदस्य विजय यादव भी मौजूद रहे।ग्राम पंचायत बिक्रमपुर पश्चिम का वर्चुअल शपथ ग्रहण कार्यक्रम बिक्रमपुर पश्चिम कन्या प्राथमिक पाठशाला पर रखा गया था।


मनियर, बलिया। खंड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं सहायक खंड विकास अधिकारी मनियर वकील यादव ने नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ ग्रहण मंगलवार के दिन कराया। ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने अपने ग्राम पंचायतों में लैपटॉप एवं इंटरनेट के माध्यम से वर्चुअल शपथ ग्रहण कराने की व्यवस्था की गई थी ।47 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायतों के  नव निर्वाचित प्रधान एवं नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण में भाग नहीं ले सकेंगे क्योंकि इन गांवों में निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो तिहाई नहीं है।जिनमें ग्राम पंचायत रामपुर ,अहिरौली पांडेय, कोटवा, ताहिरपुर व खरीद है ।वही मंगलवार के दिन  निर्धारित समय 10:00 बजे  वीडीओ मनियर ने  काजीपुर, बालूपुर, पीलूई, छितौनी, दुरौंधा, गौरी शाहपुर, बड़ागांव ,एलासगढ़ खास ,भोजपुरवा, बिजलीपुर,धसका ,अहिरौली तिवारी के ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों तथा 2:00 बजे मुस्तफाबाद ,बहदुरा, विक्रमपुर पश्चिम, चोरकैंड, भागीपुर, घाटमपुर, जिगिनी, ककरघट्टा खास,खादीपुर, पुरुषोत्तम पट्टी,पनीचा, पठखौली पूरब के प्रधान गण एवं ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ ।




रेवती ब्लाक के 51 में 31 ग्राम प्रधानों को दिलाई गई वर्चुअल शपथ - 

रेवती (बलिया ) स्थानीय विकास खंड के 51 में 31 प्रधानों को खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने तथा ग्राम पंचायत सदस्यो को ए डी ओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नामित अधिकारियों की उपस्थिति में  वर्चुअल शपथ दिलाई गई। जबकि शेष 20 ग्राम पंचायतों के दो तिहाई सदस्यों का चयन पूर्ण नही होने से इनका शपथ नही हो पाया । शपथ ग्रहण करने वाले प्रधानों में भारती पाठक खानपुर , ममता सिंह छेड़ी, सुनैना तिवारी चौबेछपरा , राज कुमारी देवी भोपालपुर , योगेन्दर यादव भोजछपरा, गीता पांडेय पचरूखा, विनय पांडेय मूनछपरा, राम कुमार यादव परसिया, आशुतोष सिंह लालू गायघाट , राकेश कुमार यादव दतहाँ , प्रभुनाथ गुप्ता विसौली , शंकर यादव रेखहा नूरपुर आदि शामिल रहे। इस अवसर नामित ग्राम पंचायत अधिकारी हर्ष श्रीवास्तव , तेज बहादुर भारती , प्रकाश सिंह , सुनील तिवारी , रामनारायण कुशवाहा सहित जलील अंसारी, राज कुमार वर्मा , मुमताज आदि ब्लाक कर्मी मौजूद रहे ।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी, पुनीत केशरी

No comments