Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्नातक स्तर पर बी ए द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 13 से 31 जुलाई तक आयोजित

 


रेवती(बलिया ) उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा अनुभाग-3 ने एक पत्र जारी कर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों की सत्र 2020-2021 के आयोजित होने वाले वार्षिक परीक्षा कार्यक्रमों के प्रस्ताव को निर्देशित किया है जिसमें जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में स्नातक स्तर बी.ए. द्वितीय और तृतीय वर्ष की 13 जुलाई से 31 जुलाई तक परीक्षा कराने व इन द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय के सभी प्रश्न पत्रों को मिलाकर एक 1:30 घंटे का पेपर कराया जाएगा । स्नातक स्तर के स्टूडेंट को राष्ट्र गौरव और पर्यावरण के प्रश्नपत्र अनिवार्य रूप से देना होगा । केवल प्रथम वर्ष के स्टूडेंट को द्वितीय वर्ष में प्रमोट किया जाएगा । जिनका 2022 में द्वितीय वर्ष में होने वाली परीक्षा के आधार पर प्रथम वर्ष का अंक निर्धारित किया जाएगा । वही स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा होगी जिसके लिए 1अगस्त से 5 अगस्त तिथि निर्धारित की गई है वही स्नातकोत्तर परीक्षार्थियों का परीक्षा फार्म 28 जून से 5 जुलाई तक भरा जाएगा । गोपाल जी महाविद्यालय रेवती की प्राचार्या डॉ साधना श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड 19 संक्रमण के फलस्वरूप महाविद्यालय में स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं की प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण नही हुई थी जिसको छात्र/छात्राए महाविद्यालय से संपर्क करके यथाशीघ्र पूर्ण करा लें आगे प्राचार्या महोदय ने कहा कि परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित तिथि को ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।


पुनीत केशरी

No comments