Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दोपही ग्राम प्रधान के प्रयास से 230 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका



हल्दी, बलिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुबहर की ओर से व ग्राम प्रधान के प्रयास से ग्राम पंचायत  दोपही में सोमवार को 190 लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव के प्राथमिक विद्यालय पर चार जून को 40 लोगों का टीकाकरण तो वहीं 21जून को 190 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।इस दौरान18वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों का टीकाकरण कार्य सम्पन्न हुआ। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती मारिया गुप्ता और उनके पति गणेश गुप्ता द्वारा गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गाँव के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इस मौके पर शत्रुघ्न दुबे, मीना दुबे, एएनएम रीना, एएनएम मीरा पान्डेय,देव सागर दुबे,अशोक यादव,सूर्य देव यादव आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments