Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्री-लिटिगेशन के अधिक से अधिक मामले निस्तारित करने के निर्देश


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। जनपद एवं तहसील स्तर पर 10 जुलाई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशा एवं अपर जनपद न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश (ई०सी०एक्ट)/नोडल अधिकारी, हुसैन अहमद अंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैक अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

बैठक ए0डी0आर0 भवन प्रभारी सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के विश्राम कक्ष में हुई।

बैठक में विशेष तौर पर बैंक सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन सम्बन्धित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करवाये जाने हेतु नोटिस/सम्मनों को जल्द से जल्द जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त करवाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे 10 जुलाई को लग रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके। उक्त बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक अरूण विश्वास, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबन्धक अरविन्द कुमार, यूनियन बैंक के प्रबन्धक कृष्ण कुमार पाण्डेय, सेन्ट्रल बैंक के प्रबन्धक अंशुमान त्रिपाठी, केनरा बैंक के प्रबन्धक प्रियंक त्रिपाठी, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबन्धक संतीश कुमार, बड़ौदा यू०पी0 बैंक-I के प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता, बड़ौदा यू०पी० बैंक -II के प्रबन्धक शदुर्गेश सिंह, एवं ए0आर0टी0ओ0 संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहें।

No comments