Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अभी कोरोना से उबरे नही कि लगातार बारिश ने जनता की बढ़ाई मुश्किलें

 


रेवती (बलिया ) अभी कोरोना से उबरे नही की लगातार हो रही बारिश से जनता की मुश्किलें बढ़ गई है । भैसहा, मरौटी, कुसौरीकला, हड़िया कला, चौबेछपरा, छेड़ी अचलगढ आदी ग्राम सभाओं में सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि में बरसाती पानी लगने से खेत की जुताई भी नही हो पायी है। जिससे धान की रोपाई संभव नही होने से किसानों में निराशा व्याप्त है। झरकटहा गांव निवासी संत बेलास सिंह ने बताया कि मानसून के शुरूआती दौर में लगातार बारिश से खेतों में पानी लग गया है। हडियाकला के सुशील सिंह ने बताया कि गांव से सटे नालों में पानी भर जाने से उसका पानी समीप के खेतों में प्रवेश कर गया है। नालो के साफ सफाई के अभाव में पानी का निकास न होने से खेती की बोआई प्रभावित हो रही है । भैसहा मरौटी निवासी लाल मोहर यादव ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से काम धंधा व रोजगार पर इसका असर पड़ा है ।


पुनीत केशरी

No comments