Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली पोल से टकराया वाहन, गुल हुई बत्ती

 


रतसर (बलिया ) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े जनऊपुर गांव में बिजली का खंभा टूटने से बीते चार दिनों से गांव में विद्युत  आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात रतसर - सुखपुरा नहर माइनर पर एचटी लाइन का पोल रात में अज्ञात वाहन के धक्के से टूट गया। विद्युत बहाली के लिए उपभोक्ता विद्युत उपकेन्द्र की परिक्रमा लगा रहे है लेकिन विभाग के उपर कोई असर नही पड़ रहा है। दक्षिणी फीडर से जुड़े एचटी लाइन से गांव में आठ ट्रांसफार्मर जुड़े है। पोल टुटने से लगभग सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई है। मोबाइल चार्जिंग,आटा चक्की एवं ट्यूबवेल न चलने से ग्रामीण परेशान है।  मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से विद्युतकर्मियों ने  दूसरा पोल लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी टूट गया।

इस संबंध में संबंधित जेई मनोज वर्मा ने बताया कि पोल टुटने की सुचना हमारे संज्ञान में है विद्युतकर्मी मंगलवार को कोशिश किए थे कि विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाए लेकिन कतिपय कारणों से आपूर्ति नही हो सकी। तत्काल प्रभाव से जल्द ही दुसरा पोल बदल कर सप्लाई शुरू कराने की व्यवस्था कर रहे है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments