Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कठिन परिश्रम सफलता का मूल मंत्र : चंद्र प्रकाश पांडे


दुबहर, बलिया। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मोहन छपरा निवासी चंद्र प्रकाश पांडे को सफलता मिलने पर क्षेत्र में  खुशी है। सोमवार को गांव पहुंचने पर प्रथम शहीद मंगल पांडे द्वारा पूजित शिवालय बंधुचक पर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देकर  सर्वोच्च पद पर पहुंचने की ईश्वर से प्रार्थना की। नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचने से पूर्व पीसीएस अधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे ने शिवालय एवं चित्रसेन बाबा के मंदिर में मत्था टेका और आगे की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया । समारोह का शुभारंभ अधिवक्ता अरुण कुमार दुबे के शिव स्तुति से हुआ। नवनियुक्त पीसीएस अधिकारी चंद्रप्रकाश का भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी एवं ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ की ओर से उन्हें परशुराम जी की तैलीय चित्र देखकर प्रदेश महामंत्री ने सम्मानित किया । श्री मिश्र ने कहा कि चंद्र प्रकाश पांडे अपनी इस उपलब्धि से परिवार गांव एवं जनपद का मान बढ़ाने का काम किया है । उन्होंने भगवान परशुराम से प्रार्थना किया कि चंद्र प्रकाश अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए परिवार एवं समाज का मान सम्मान बढ़ाने का काम करें । इस उपलब्धि से ब्राह्मण समाज का मान बढ़ा है । माल्यार्पण करने वालों में ब्राह्मण संघ के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ठाकुर जी पांडेय, मनीष पांडेय, बेरुआरबारी के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, नरेंद्र पांडेय, जयप्रकाश पांडे, पप्पू गिरी, भीम पांडेय, जीतेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, अशोक पांडे, शक्ति नाथ मिश्र, अनिल कुमार पांडे, छोटन पांडे, शिवदयाल पांडेय, अरुण कुमार ओझा, राकेश तिवारी आदि शामिल रहे। 

अपने स्वागत से अभिभूत चंद्र प्रकाश पांडे ने कहा कि कड़ी मेहनत , बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उच्च पदों पर चयन होने में सफलता प्राप्त होती है। इसी के बदौलत पीसीएस ऑफीसर के रूप में चयन हुआ है। युवाओं विशेषकर परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मेरा यही संदेश है कि कड़ी मेहनत एवं लगन से प्रतियोगिता में भाग लें, सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर उनके पिता सैन्य सेवा से अवकाश प्राप्त कर चुके हरेराम पांडेय का भी माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया ।समारोह की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य पं.रघुनाथ पांडेय ने कहा कि योग्यता के आधार पर आपका राजस्व अधिकारी के रूप में चयन हुआ है । आप सर्वोच्च पदों पर सेवाएं देकर राष्ट्र को मजबूत बनाएं। ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।



रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments