Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

संविदा विद्युत कर्मी से मारपीट के चलते तीन घंटे ठप रही विद्युत आपूर्ति

 


रेवती(बलिया ) स्थानीय विद्युत सब स्टेशन पर तैनात संविदा कर्मी छेड़ी निवासी रणजीत उर्फ पिण्टू सिंह के साथ सोमवार की शाम सहतवार थाना क्षेत्र के छोटकी बेलहरी गांव में  अमित सिंह द्वारा मारपीट किये जाने से नाराज समस्त संविदा विद्युत कर्मी नगर सहित ग्रामीण इलाकों की पावर सप्लाई ठप कर थाने पहुंच कर तहरीर दिये । तहरीर के मुताबिक छोटकी बेलहरी निवासी अमित सिंह ने लाइन खराब होने की बात कहते हुए मुझे बुलाया । मेरे एक पैर में चोट के चलते मैं पोल पर नहीं चढ़ सकता। इस लिए मैंने यह बात कहते हुए कार्य करने में असमर्थता व्यक्त किया । तब अमित ने मेरे साथ मारपीट किया तथा मेरे जेब से पांच हजार नगदी छीनते हुए जान से मारने की धमकी दिये । इस बीच अचानक  विद्युत आपूर्ति ठप रहने से नगर तथा गायघाट आदि गांवों के सैकड़ो लोग पावर हाउस पहुंच गये । जहां लोगों ने विद्युत संविदा कर्मियों से वार्ता किया। तब करीब तीन घण्टे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हुई । घटना के बाद सूचना मिलने पर पावर हाउस पहुंचे एस आई अजय यादव ने पीडित विद्युत संविदा कर्मी को बताया कि मामला चूकि सहतवार थाना क्षेत्र का है । ऐसे में आप सहतवार थाने में तहरीर दिजिये निश्चित ही कार्यावाही होगी । मंगलवार को सुबह जे ई आनंद प्रकाश के नेतृत्व में संविदाकर्मियो ने सहतवार थाना पहुंच कर तहरीर दी । सहतवार पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।


पुनीत केशरी

No comments