Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महंगाई की मार से जनता बेहाल:- नितेश पाठक




बलिया : समाजवादी युवजन सभा के जिला महासचिव नितेश पाठक ने देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में खाद्यान्न और तेल के दामों में बढ़ोतरी से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सस्ती होने के बाद भी हमारे देश में पेट्रोल - डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसका सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ रहा है। राशन, फल, सब्जी , खाद्यान्न सामग्रियों के दाम दोगुने हो चुके हैं।  अच्छे दिनों के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार में आज लोगों का जीना मुहाल हो गया है। 

कहा कि कोरोना महामारी से देश की जनता कराह रही है।  ऊपर से महंगाई की मार से लोग बेहाल हो गए हैं। सरकार की नाकामियों की वजह से महंगाई ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है।  जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शासन के प्रत्येक मोर्चे पर पूर्णतया विफल है। कहा कि आजाद भारत में पहली बार महंगाई अपने चरम पर है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments