Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गेंहू क्रय केंद्र पर पहुँची नायब तहसीलदार अंजू यादव ने सुनी किसानों की समस्या, समाधान का दिया भरोषा

 


मनियर, बलिया । सहकारी समिती मनियर पर बनाये गये क्रय केंद्र पर किसानों का गेहूं न तौल होने के कारण किसानों ने अपनी पीड़ा सोमवार को उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य से दुरभाष पर की।  कुछ ही देर बाद उक्त क्रय  केन्द्र पर मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव ने क्रय केंद्र के बाहर खड़ी दर्जनों ट्रालियों पर गेहू  व  जमीन पर रखें गेहूं को न तौलने की पीडा किसानो ने सुना दी। किसानों ने तौलने  के लिए  गेहूं के टोकन सिरियल से न खरीदेजाने  की बात किसान बोलते रहे। किसानों की शिकायत है कि जो किसान मोटी रकम देंगे। उनके टोकन का सिरियल नं नहीं देखा जा रहा है। अब एक दिन शेष हैं किसान अपनी तौल को लेकर परेशान हैं। नायब तहसीदार ने समस्या दुर कराने का अश्वासन दिया ।इस मौके पर किसान फुलेना लाल, शुभ नरायन पाठक ,शिवमुनी चौधरी, संजु यादव, रमाकान्त यादव, गुडु पाठक, बृजविहारी सिह आदि लोग रहे ।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments