Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 6 वर्ष की गुम हुई बच्ची को मिलाया उसके परिजनों से


बलिया : पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में जनपद में गुम हुए व्यक्तियों/बच्चों की शीघ्र अतिशीघ्र तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना उभांव द्वारा एक 06 वर्ष की बच्ची को उसके परिजनों से मिलाने में अहम भूमिका निभायी है । 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी सियर श्री अतुल मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा क्षेत्र में बैंक/ATM संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की  चेकिंग की जा रही थी तभी PNB  बैंक के पास एक  06 वर्ष की बच्ची अकेली रोती हुई मिली जो अपने माता-पिता से मिलने के लिए रो रही थी । चौकी प्रभारी सियर श्री अतुल मिश्रा द्वारा तत्काल बच्ची को शांत कराते हुए प्यार पूर्वक उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम  ईशानी सिंह पुत्री भरत सिंह निवासी टीकोधा थाना उभांव बलिया बतायी । चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल प्रत्येक थाने मे बने डिजिटल वालंटियर ग्रुप में बच्ची की फोटो भेजकर तथा ग्राम टीकोधा के संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर बच्ची के बारे में सूचना दी गयी तत्पश्चात बच्ची की चचेरी बहन अंशिका सिंह पुत्री चन्द्रशेखर सिंह निवासी टीकोधा थाना उभांव बलिया मौके पर आ गयीं जिन्हे चौकी इंचार्ज सियर द्वारा बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया । थाना उभांव क्षेत्र वासियों ने SHO उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र व चौकी इंचार्ज सियर अतुल मिश्र व उनकी टीम का हृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करते हुए बलिया पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की ।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments