Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने शुरू कराया मनरेगा का कार्य, गरीब मजदूरों को मिली राहत

 


रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के जनऊपुर गांव के नव निवार्चित युवा ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार ने शासन की मंशानुरूप पंचायत में मनरेगा योजना का कार्य शुरू कराकर प्रवासी मजदूरों को गांव में ही रोजगार मुहैया कराया है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मदन मोहन पाण्डेय के दरवाजे से तपनी-मसहां सम्पर्क मार्ग तक करीब 500 मीटर लम्बे चक मार्ग में काम शुरू कराया गया है। सोमवार को इस कार्य में एक दर्जन से अधिक मनरेगा मजदूर लगाए गए थे। ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के सामने कोरोना संक्रमण काल में रोजगार की समस्या न खड़ी हो सके इसको दृष्टिगत रखते हुए मनरेगा योजना की कार्ययोजना में शामिल कर कच्चे-पक्के कार्यो को चिन्हित किया गया है ताकि पंचायत में मनरेगा योजना के तहत दो कार्य निरन्तर जारी रहे और गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार प्राप्त होता रहे। इस अवसर पर मदन पाण्डेय, मारकण्डेय पाण्डेय, संजय पाण्डेय, सीताराम राजभर, मुन्नू पासवान, हरदीप यादव, देवनाथ पाण्डेय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments