Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुत्ते ने निभाई वफादारी, मौत का वरण कर बचाई घरवालों की जान

 



बलिया। आप कुत्ते की वफादारी के कई किस्से सुनें ‌होगें, लेकिन यूपी ‌के बलिया जिले के रसड़ा तहसील में जो वकया घटित हुआ उसने ना सिर्फ इंसानों को सबक सिखाया बल्कि एक पालतू कुत्ते की वफादारी मिशाल भी पेश की। यह अनोखी घटना रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी चन्दन पाण्डेय के घर देखने को मिली, जहां घर में घुसे कोबरा (सांप) से घरवालों को बचाने के लिये पालतू कुत्ते ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की।


बताते है कि चंदन पांडेय के घर बुधवार की रात एक गेंहूवन सांप (कोबरा) अचानक घर में घूस गया। इस बीच उस पर घर के पालतू कुत्ता जिसको घर के लोग मरिया के नाम से पुकारते थे, कि नजर उस पर पड़ गई। उसने अपनी जान की परवाह किए बगैर भिड़ गया और उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि इस दौरान कोबरा ने भी मरिया को दो बार डंसा, जिससे उसकी मौत हो गई। उसने जिस प्रकार अपनी वफादारी का परिचय अपने प्राणों को देकर दी, सभी के रौंगटे खड़े कर दे रहा था। सभी के मुंह से यह बरबस ही निकल पड़ा कि वास्तव में इंसान से ज्यादा वफादार जानवर होते है। कुत्ता की वफादारी से घरवाले भी काफी गमगीन नजर आये। उन्होंने उसकी अच्छे तरीके से अंतिम संस्कार किया। यह घटना लोंगो में चर्चा के साथ कौतूहल का विषय बना हुआ है।



रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments