Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आखिरकार एक सप्ताह लम्बे इन्तजार के बाद जगा विद्युत विभाग, बिजली आपूर्ति हुई बहाल


रतसर (बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के दक्षिणी फीडर से सम्बद्ध जनऊपुर गांव के समीप रतसर - सुखपुरा नहर माइनर पर बीते शनिवार को एचटी लाइन का पोल अज्ञात वाहन की टक्कर से टूट कर गिर गया था जिसके कारण इस पोल से सप्लाई  की जाने वाली लगभग आधा दर्जन ट्रांसफार्मर की विद्युत आपूर्ति पुरी तरह से ठप हो गई थी। शुक्रवार को मुख्यमन्त्री के जनपद में आगमन को देखते हुए विभाग निद्रा से जगा और तत्परता दिखाते हुए 10 बजे दिन में ही विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी। विद्युत आपूर्ति शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बताते चलेकि एक सप्ताह पूर्व अज्ञात वाहन की टक्कर से एचटी लाइन का पोल टूटकर गिर गया था जिसको लेकर ग्रामीण विद्युत विभाग की परिक्रमा करते-करते थक चुके थे। जैसे ही मुख्यमन्त्री के जनपद में शुक्रवार को आगमन की सुचना मिली विभाग तत्परता दिखाते हुए जेई मनोज वर्मा के नेतृत्व में लाइनमैन बादशाह वर्मा, अवधेश, जयप्रकाश सहित आधा दर्जन विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचकर पुराने टुटे पोल एवं तार को हटाकर यहां पर नया पोल एवं तार लगाकर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी। विद्युत आपूर्ति ठप रहने से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को अपने घरेलू काम करने में थी, वहीं मोबाइल, फोटो स्टेट मशीन, आटा चक्की एवं अन्य मशीनें पूरी तरह ठप पड़ गए थे। जेई मनोज वर्मा ने बताया कि पोल टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी थी।  नया पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई। इस काम में थोड़ा समय लग गया। ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार के साथ ही सीताराम, बिगन, कोशलेश कुमार का सहयोग रहा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments