Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने बिसुनपुरा गांव में प्रधानमंत्री निःशुल्क राशन वितरण का किया शुभारम्भ

  


रेवती (बलिया) सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा ने गुरूवार को रेवती ब्लाक के बिसुनपुरा गांव के काली मंदिर के पास आयोजित शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री गरीब अंत्योदय योजना के तहत निःशुल्क राशन वितरण का शुभारम्भ किया । इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मास्क , साबुन व दवा का भी वितरण किया । अपने संबोधन में सांसद कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए व्यापक पैमाने पर कोविड वैक्सीन का टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। रोजगार के साथ कोई भूखा न रहें । प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार की योजनाओ का लाभ हर जाति धर्म के लोगो को एक सामान मिल रहा है । इस मौके पर प्रधान अर्जुन चौहान,आशुतोष शंकर सिंह लालू, प्रदीप गुप्ता , ग्राम पंचायत अधिकारी तेजबहादुर भारती , भाजपा नेता कौशल सिंह , मुकेश पांडेय , राहुल चौहान , अनिल चौहान आदि मौजूद रहे ।


पुनीत केशरी

No comments