Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मारपीट की घटना से आक्रोशित दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने थाना पहुँचकर दोषियों पर की, कार्यवाही की मांग

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत बिसुनपुरा ग्राम सभा के घघरौली गांव में मिट्टी फेकने के दौरान हुई मारपीट की घटना से आक्रोशित दर्जनों मनरेगा मजदूर थाना पहुंचे तथा दोषियों के विरुद्ध  कार्यवाही करने की मांग की ।  

घघरौली गांव में प्रधान अर्जुन चौहान, ग्राम पंचायत अधिकारी तेज बहादुर भारती, रोजगार  सेवक रामनारायण यादव की देखरेख में मिट्टी फेकने का कार्य चल रहा था। जिसमें दर्जनों मनरेगा मजदूर एक साथ कार्य कर रहे थे । इस दौरान उमेश,  संदीप ने सामूहिक की जगह अलग मिट्टी फेकने का कार्य को लेकर काम रोक दिया । जिसका   एक अन्य मनरेगा मजदूर पिन्टू ने विरोध किया । वाद विवाद के दौरान अचानक उमेश व संदीप ने फावड़ा भांजना शुरू कर दिया जिसके चलते झाबर , पिन्टू , प्रमिला देवी , सरोज , इंद्रावती अभिषेक आदि आधा दर्जन से मनरेगा मजदूर घायल हो गये । 

थाना के एस आई सुरजीत सिंह ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर एक पक्ष से  संदीप , उमेश तथा दूसरे पक्ष से  पिन्टू तीन लोगो को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया।


पुनीत केशरी

No comments