जाने कहां मन्त्री के समझाने पर राजी हुए लोग, टीका लगवाने वाले लोगों का लग गया तांता
रतसर (बलिया) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत 18 वर्ष से उपर कोरोना के रोकथाम के लिए 18 सत्र पर आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का सोमवार को धनौती धूरा गांव में प्रदेश सरकार के खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने टीकाकरण सत्र पर पहुंचकर उद्घाटन किया। मन्त्री के साथ सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर मौजूद थे। मन्त्री ने टीकाकरण करा रहे लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरे देश में वैक्शिनेसन का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकारे बेहद गम्भीर है। वहां उपस्थित लोगों से अपील करते हुए मन्त्री ने कहा कि शत-प्रतिशत लोग टीकाकरण कराए, किसी के बहकावे में न आवे। भारतीय वैक्सिन बहुत ही प्रभावशाली है। अपने तथा आसपास के लोगों को टीकाकरण के बारे में जानकारी दे। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने वहां मौजूद जन समुदाय से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाए और कोरोना बीमारी को दूर भगाए। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से ही हम इस महामारी पर जीत हासिल कर सकते है।इस अवसर पर एच.के.सिंह,अनिल कुमार,सुमित सिन्हा, अमित सिंह, पियुष बाबू,शिवम सिंह, अमर चौहान,शिवजी यादव,अवधेश यादव मौजूद रहे।
रतसर (बलिया) प्रदेश सरकार के खेल,युवा कल्याण एवं पंचायती राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान में धनौती धूरा के मदरसा पर लग रहे कोविड टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे जहां एक बजे तक एक भी वैक्शिन नही लगा था। इस बावत सत्र पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हम लोग सुबह से ही सत्र पर बैठे है लेकिन टीकाकरण के लिए लोग तैयार नही है इस पर मन्त्री ने सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर से बात कर वहां के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं मौलवी को बुलाकर टीकाकरण के बारे में बताया। उसके बाद से टीका लगवाने वाले लोगों का तांता लग गया और लोगों के अन्दर जो भ्रांतियां थी मन्त्री ने सिलसिले वार लोगों को जबाब देकर टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर संतुष्ट किया। इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी रही।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments