Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में 12 जुलाई से घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता

 


- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया जाएगा दस्तक अभियान

- अभियान के दौरान टीबी, कालाजार मरीजों की भी होगी खोज

बलिया : जनपद में 12 जुलाई से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान शुरु किया जाएगा । इसमें आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की सेहत का हाल जानेंगी। इस दौरान वह टीबी मरीजों, कालाजार के मरीजों की भी खोज करेंगी। यह जानकारी कार्यवाहक जिला मलेरिया अधिकारी डॉ०निलोत्पल कुमार ने दी। 

डॉ निलोत्पल ने बताया - आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर समुदाय को कोविड-19, डेंगू, मलेरिया, एईएस/जेई, कालाजार, फाइलेरिया आदि मच्छर जनित व संचारी रोगों से बचाव के लिए बेहतर व्यवहार को अपनाने के लिए जन जागरूक करेंगी। गृह भ्रमण के दौरान प्रमुख जगह पर पोस्टर, स्टीकर लगाएंगी तथा स्वास्थ्य केंद्र अवसर पर होने वाली गतिविधियों में सहयोग करेंगे जैसे मातृ समूह की बैठक आयोजित करना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक का आयोजन तथा पेयजल को साफ करने के लिए क्लोरिनेशन डेमो का आयोजन करेंगी। बुखार, खांसी, बलगम इत्यादि लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखकर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराएंगी। जांच उपरांत धनात्मक रोगियों को मुफ्त इलाज किया जाएगा।


रिपोर्ट : धीरज सिंह



No comments