Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के 17 ब्लॉक प्रमुखों को शपथ दिलाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को किया नामित

 



बलिया। जिले के 17 ब्लाकों में नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों व सदस्यों का शपथ ग्रहण 20 जुलाई को यानि कल होना है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने शपथ दिलाने लिए ब्लाकवार अधिकारियों के नामित कर दिया है। सभी नामित अधिकारी पहले नवनिर्वाचित प्रमुख को शपथ दिलाएंगे। उसके बाद सभी प्रमुख अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद उसी दिन क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित होगी। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने स्तर से सूचित करें। पहले ही चेतावनी दे दी है कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही ना हो।



बांसडीह, बैरिया व सीयर में एसडीएम दिलाएंगे शपथ


विकास खंड बांसडीह, बैरिया व सीयर में वहां के एसडीएम यानि क्रमश: एसडीएम बांसडीह, एसडीएम बैरिया व एसडीएम बेल्थरारोड शपथ दिलाएंगे। इसके अलावा विकास खण्ड बेलहरी में एसडीएम सदर जुनैद अहमद, नगरा में एसडीएम रसड़ा, हनुमानगंज में जिला समाज कल्याण अधिकारी व दुबहड़ में जिला कृषि अधिकारी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को शपथ दिलाएंगे। इसी प्रकार विकासखंड सोहांव में उप निदेशक कृषि, गड़वार में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, चिलकहर में परियोजना निदेशक, रसड़ा में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शपथ दिलाएंगे। विकास खंड पंदह में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नवानगर में एसडीएम सिकंदरपुर, मनियर में सहायक अभियंता लघु सिंचाई, बेरुआरबारी में जिला विकास अधिकारी, रेवती में जिला युवा कल्याण अधिकारी व मुरली छपरा ब्लॉक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नए प्रमुख को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।



रिपोर्ट- धीरज सिंह

No comments